सूबे के मुख्यमंत्री टीएस रावत ओर कबीना मंत्री यशपाल आर्य ने जनपद बागेशवर के भ्रमण कार्यक्रम मे बागेशवर जिले की 44 योजनाओं...
सूबे के मुख्यमंत्री टीएस रावत ओर कबीना मंत्री यशपाल आर्य ने जनपद बागेशवर के भ्रमण कार्यक्रम मे बागेशवर जिले की 44 योजनाओं का शिलान्यास व लोकापण किया , जिनकी लागत एक अरब अठावन करोड रूपये है, जिसमे नव निर्मित रोडवेज़ बस स्टेशन , जागेशवर मंदिर पबधं समिति के पोर्टल ,और कुमाउँ के पहले विघुत हाउस 132/33 केवी का उद्घाटन ओर लोकापण किया है,
बीओ 01- मुख्यमंत्री का कहना है, कि बागेशवर मे आज रोडवेज़ बस अडडे का उद्घाटन किया गया , साथ ही कुमाऊँ के पहले नव निर्मित विघुत हाउस का उद्घाटन किया गया है, बिजली की समस्या ग्रामीण इलाको मे बहुत कम रहेगी, जो लाईने टूट जाती है, उसका भी पता जल्द ही चल पायेगा, जिससे मरम्मत का कार्य जल्दी हो पायेगा,