: दिल्ली विधानसभा चुनावों में दिल्ली की जनता ने अरबिंद केजरीवाल यानि आम पार्टी को पुनः प्रचंड बहुमत दिलाकर भाजपा और कांग्रेस की तुष्टीकरण ...
:
दिल्ली विधानसभा चुनावों में दिल्ली की जनता ने अरबिंद केजरीवाल यानि आम पार्टी को पुनः प्रचंड बहुमत दिलाकर भाजपा और कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीतियों का करारा जबाब दिया, तथा दिल्ली का चुनाव भी साफ दर्शा चुका है कि स्थानीय मुद्दों पर ही अब जनता अपना मत देती है।इस अवसर पर उत्तराखंड क्रान्ति दल आम पार्टी व श्री अरबिंद केजरीवाल को हार्दिक बधाई देता है। उत्तरखंड के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को उत्तराखंड क्रान्ति दल स्थानीय जनपक्षीय मुद्दों को लेकर चुनाव में रहेगा।साथ ही आम पार्टी से सबक सीखते हुए एक राजनैतिक एक्शन प्लान को लेकर जनता के बीच जायेगा।साथ ही बुद्धिजीवियों,टेक्नोक्रेट्स,आंदोलनकारी संगठनों व समान स्थानीय विचारधाराओ को साथ मे लेकर इन 20 वर्षो में भाजपा और कॉंग्रेस ने जो हालात राज्य की बनाई है इसका जबाब 2022 में मिलेगा।