उत्तराखंड में भाजपा की ज़िला समितियों के गठन पर विचार आज शुरू हो गया । जबकि प्रदेश समिति का गठन इस माह में हो जाएगा। यह जानकारी भाजपा ...
उत्तराखंड में भाजपा की ज़िला समितियों के गठन पर विचार आज शुरू हो गया । जबकि प्रदेश समिति का गठन इस माह में हो जाएगा।
यह जानकारी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने प्रदेश कार्यालय पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में दी। श्री भगत सात ज़िलों में 34 विधानसभा क्षेत्रों का तूफ़ानी दौरा पूरा कर यहाँ पहुँचे।
उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में भाजपा संगठन को पूरा करने के क्रम में अब ज़िला समिति का गठन किया जा रहा है।इसके लिए आज प्रदेश कार्यालय पर जिलाध्यक्षों , ज़िला प्रभारियों, संयोजकों से उनके द्वारा प्रस्तुत पेनल पर विचार शुरू किया गया है। जो पेनल जिलाध्यक्षों द्वारा लाए गए हैं वे विधायकों आदि से विचार कर तैय्यार किए गए हैं। श्री भगत ने बताया कि ज़िला समितियों के बारे में बुधवार तक विचार पूरा कर लिया जाएगा।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश समिति गठन का कार्य भी शीघ्र कर लिया जाएगा और इसकी घोषणा भी इसी माह कर दी जाएगी ।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेन्द्र भसीन ने बताया कि श्री भगत ने अध्यक्ष बनने के बाद प्रदेश का जो दौरा प्रारम्भ किया वह अभूतपूर्व है। इस तूफ़ानी दौरे में वे अभी तक सात ज़िलों में 34 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।इनमें देहरादून, देहरादून महानगर, हरिद्वार, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, टिहरी, उत्तरकाशी ज़िले शामिल हैं । इसके बाद श्री भगत इस सप्ताह के अंत में अपने दौरे के अगले चरण के लिए रवाना हो जाएँगे। श्री भगत का सभी स्थानों पर शानदार स्वागत हुआ और उनके स्वागत में सभी वर्ग व आयु के कार्यकर्त्ता तथा जनसामान्य शामिल हुए।