Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने किया अधीनस्थ चयन आयोग देहरादून का घेराव

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में अधीनस्थ चयन आयोग देहरादून का घेराव किया गया। एनएसयूआई...

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में अधीनस्थ चयन आयोग देहरादून का घेराव किया गया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने 12:00 बजे अधीनस्थ चयन आयोग के पास एकत्रित होकर मुख्यालय के लिए कूच किया। जंहा पहले से ही भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद था। इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने वही बैठकर धरना प्रदर्शन व जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को निम्न मांगो को लेकर ज्ञापन भेजा गया।
1) वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का इस्तीफा लिया जाए।
 2) उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष राजू को तत्काल अध्यक्ष पद से हटाया जाए।
 3) फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा को तत्काल रद्द करके उन्होंने तिथियों पर परीक्षा करवाई जाए।
 4)परीक्षा के में धांधली मामले की उच्च स्तरीय जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
    इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि," बेरोजगार युवाओं की आशाओं को चलने वाली इस सरकार के खिलाफ आज पूरे प्रदेश भर में आने से प्रदर्शन कर रहे हैं वह आने वाले दिनों में यदि वह युवाओं को न्याय नहीं मिला तो एनएसयूआई और अधिक उग्र आंदोलन छेड़ेगी।"


एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सौरभ मंगाई ने कहा कि "एनएसयूआई प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है व परीक्षा किस धांधली में असल चेहरे जो सरकार में बैठे हैं उन्हें सामने लाने का और सजा दिलाने का हर संभव प्रयास करेंगे।"
       इस अवसर में भारी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, हरिओम भट्ट, गौरव सागर, प्रदीप कुंवर,  विपुल गौड़, अभिषेक डोबरियाल, अभय कात्युरा, विकास नेगी, आदित्य बिष्ट, हिमांशु रावत, उदित थपलियाल, अंकित बिष्ट,अक्षित रावत अक्षत भट्ट, गोविंद रावत, शशांक जोशी, प्रियल ध्यानी, शिवानी थापा,कोमल, इरम बेग, विजय बिष्ट,नमन शर्मा, मानसी, प्रियांशु गौड़ अनेकों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।