पिछले डेढ़ माह से मानदेय बढ़ाये जाने और नियमित स्थिर नौकरी सहित अपनी चार सूत्रीय मांगो के साथ विकास नगर खंड शिक्षा कार्यलय में हड़ताल पर बैठ...
पिछले डेढ़ माह से मानदेय बढ़ाये जाने और नियमित स्थिर नौकरी सहित अपनी चार सूत्रीय मांगो के साथ विकास नगर खंड शिक्षा कार्यलय में हड़ताल पर बैठी भोजन माताओं के संगठन को आज प्रदेश कांग्रेस ने समर्थन दिया है। भोजन माताओं की मांगो का समर्थन करने पहुँचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया की सरकार ने अक्षयपात्र फाउंडेशन के माध्यम से स्कूलों में खाना पहुँचाने का जियो जारी किया है ऐसे में भोजन माताएँ कहां जायेंगी ये बड़ा सवाल है जिस पर सरकार कुछ स्पष्ट नहीं कर रही है। ऐसे में कांग्रेस भोजन माताओं के हक में आगामी विधानसभा सत्र के दौरान इस मामले को उठाने का काम करेगी।
वहीं हरिश रावत के सरकार के अस्थिरता वाले बयान पर प्रीतम सिंह ने बताया की हरिश रावत जी ने जो कहा वह किस परिपेक्ष्य में कहा उसका जवाब में नहीं दे सकता लेकिन निश्चित तौर पर भाजपा के चाल चरित्र को देखकर उन्होंने अपनी बात रखी है। वर्तमान में सत्ता में बैठे लोगों ने हमारी सरकार को भी अस्थिर करने काम किया था अब स्थिति सामने है। वहीं प्रीतम सिंह ने ये भी बताया की कौन मुख्य मंत्री बनेगा किसे बनाना है किसे नहीं बनाना है ये भाजपा का अंदरूनी मामला है।