प्रतिबन्धित वन्य जीव सॉंपों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए लालापुर थाने की पुलिस ने गुरूवार की शाम तीन लोगों को गिरफ्तार किया।...
प्रतिबन्धित वन्य जीव सॉंपों की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए लालापुर थाने की पुलिस ने गुरूवार की शाम तीन लोगों को गिरफ्तार किया। टीम ने उनके कब्जे से एक सेन्ड बोबा सॉप बरामद किया है। जिसकी अन्तर्राष्टीय बाजार में दस लाख कीमत है। जबकि गिरोह में सक्रिय तीन अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि सॉंपों की तस्करी करने वाले सभी लोग बिहार के भोजपुर जिले के आस पास के रहने वाले है। मुखबिर की सूचना पर लालापुर थाना प्रभारी संतोष सिंह व उनकी टीम गुरूवार की शाम बारा नहर के समीप से एक सेन्ड बोबा सॉप( दो मुह वाला सॉप है) के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
बिहार भोजपुर के हेमतपुर मुफासिल गांव निवासी टुनटुन सिंह पुत्र स्वर्गीय जय मंगल सिंह, भोजपुर के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के जगतपुर पकड़ी गांव निवासी नितिन सिंह पुत्र संजय सिंह एवं भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के पीपरपाती गांव निवासी नान्हक सिंह पुत्र अभिमान सिंह है।
गिरोह में सक्रिय तीन सदस्य मुन्ना सिंह पुत्र भीम सिंह, अभिषेक सिंह पुत्र रामाशंकर सिंह, विमलेश सिंह पुत्र अवध सिंह मौके से भागने में कामयाब हो गए। फरार तीनों की तलाश जारी है। पकड़े उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ लालापुर थाने में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा रह है।