देहरादून से घाट की ओर आ रहा एक बलोरो वाहन नंदप्रयाग घाट रोड पर कमेडा गांव के पास सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें कि ड्राइवर ...
देहरादून से घाट की ओर आ रहा एक बलोरो वाहन नंदप्रयाग घाट रोड पर कमेडा गांव के पास सड़क से नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें कि ड्राइवर समेत 6 लोग सवार थे।हादसे में 27 वर्षीय युवक भरत सिंह पुत्र लखपत सिंह घायल हो गया।स्थानीय लोगो और पुलिस की मदद से घायल भरत को 108 की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर भेजा गया,जंहा डॉक्टरों ने उपचार के बाद घायल की हालत खतरे से बाहर बताई है। जबकि चालक सहित अन्य सवारियो को चोटें नही आई,।
गनीमत रही कि वाहन सडक़ के नीचे एक पेड़ पर अटक गया।जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।घाट पुलिस चौकी में तैनात एएसआई पुरषोत्तम दत्त सिंडुली ने बताया कि वाहन देहरादून से घाट लौट रहा था,वाहन में 6 लोग सवार थे ,जिसमे से एक युवक घायल हुआ बाकी लोगो को कोई चोटे नही आई, जिसके बाद दूसरे वाहन से अन्य लोगो को गंतव्य की ओर भेजा गया ।दुर्घटना का कारण स्टेयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है।