जनपद देहरादून में कतिपय वाहन चालकों द्वारा अपनी बुलेट मोटरसाइकिलो में पटाखे फोड़कर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने तथा इससे आम जनमानस को ह...
जनपद देहरादून में कतिपय वाहन चालकों द्वारा अपनी बुलेट मोटरसाइकिलो में पटाखे फोड़कर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने तथा इससे आम जनमानस को होने वाली परेशानियों के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को दिनाँक 19/02/20 से ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत *दिनांक 19/02/20 को दौराने चैकिंग जनपद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का थानावार विवरण निम्नवत है-*
*1- थाना कैंट-* 03 चालान माननीय न्यायालय के
*2- थाना डालनवाला-* 01 बुलेट मोटरसायकिल सीज
*3- थाना नेहरू कॉलोनी-* 21 चालान माननीय न्यायालय के, 5 बुलेट मोटरसाइकिल सीज
*4- थाना क्लेमेंट टाउन-* 03 चालान मा0 न्यायालय के, 07 बुलेट मोटरसाइकिल सीज
*5- थाना पटेलनगर-* 04 बुलेट मोटरसाइकिल सीज
*6- थाना प्रेम नगर-* 05 चालान मा0 न्यायालय के, 02 नगद चालान पर ₹2000/- संयोजन शुल्क
*7- थाना विकासनगर-* 04 चालान माननीय न्यायालय के
*8- थाना सहसपुर-* 01 मोटरसाइकिल सीज
*9- थाना ऋषिकेश -* 13 मोटर साइकिल सीज
*10- थाना रानीपोखरी -* 01 मोटरसाइकिल सीज
*कुल वाहन सीज :- 32*
*कुल चालान मा0 न्यायालय के :- 36*
*कुल नगद चालान :- 02*