जनपद देहरादून में कतिपय वाहन चालकों द्वारा अपनी बुलेट मोटरसाइकिलो में पटाखे फोड़कर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने तथा इससे आम जनमानस को ह...
जनपद देहरादून में कतिपय वाहन चालकों द्वारा अपनी बुलेट मोटरसाइकिलो में पटाखे फोड़कर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने तथा इससे आम जनमानस को होने वाली परेशानियों के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे वाहन चालकों के विरूद्ध आज दिनाँक 19/02/20 से विशेष चेकिंग अभियान चलाते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने पर्यवेक्षण में उक्त अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे वाहन चालकों विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराते हुए कृत कार्रवाई से प्रत्येक दिवस महोदय को अवगत कराये।