मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला में लगातार जन समस्याएं सुन मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। जगह जगह कैम्प के जरिये सरकार व जनता के बीच त...
मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला में लगातार जन समस्याएं सुन मौके पर ही निस्तारण किया जा रहा है। जगह जगह कैम्प के जरिये सरकार व जनता के बीच तालमेल बैठाने की कोशिश की जा रही है, रानीपखरी में 2 हफ़्ते पहले बहुद्देश्य शिविर लगाया गया था, जिसमे जिलाधिकारी के साथ ही 40 विभागों के अधिकारियों द्वारा जन समस्याएं सुनी गई थी, इसके साथ ही जंगली जानवरों व वन विभाग से सम्बंधित समस्याओं को लेकर लच्छीवाला वन विश्राम गृह में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे मुख्यमंत्री व मुख्य वन संरक्षक जयराज सिंह द्वारा जनता की समस्याएं सुनी गयी थी, ओर मौके पर ही समस्याओं का समाधान भी किया गया था।
जनसमस्याओं व निस्तारण का शिलशिला जारी रखते हुवे आज मारखमग्रांट के बुललावाला में जन समस्याएं सुनी गयी, जिसमे ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार एवं राज्यमंत्री करण वोहरा के सामने अपनी समस्याएं रखीं।
ग्राम वासियों के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह भाऊ व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल ने मुख्य अतिथि को जंगल से सटे बुल्लावाला में जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान के बारे में अवगत कराया। साथ ही जंगल के किनारे सुरक्षा दीवार, जंगली जानवर से बचाव हेतु सोलर फेंसिंग, जंगलात रोड के समीप स्ट्रीट लाइट लगाये जाने की मांग की।
वहीं ग्रामीणों की समस्याये सुनने के बाद मुख्यातिथि धीरेंद्र सिंह पंवार ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया, व बड़ी समस्याओं को शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया।