हाईकोर्ट के आदेशों पर जांच कर रही एसआईटी ने सात नामी कॉलेजों के खिलाफ करोड़ों की छात्रवृत्ति की रकम में गोलमाल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज ...
हाईकोर्ट के आदेशों पर जांच कर रही एसआईटी ने सात नामी कॉलेजों के खिलाफ करोड़ों की छात्रवृत्ति की रकम में गोलमाल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि तमाम कॉलेजों की जांच चल रही है। संभावना है कि फरवरी माह के भीतर अधिकतम कॉलेजों की जांच पूरी कर ली जायेगी। जिसके बाद छात्रवृत्ति की रकम में हेराफेरी करने वाले कॉलेजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जायेगा।
बताते चले कि उत्तराखण्ड शासन के आदेशों के क्रम में जनपद हरिद्वार एवं देहरादून स्थित कतिपय स्ववित्त पोषित शैक्षणिक संस्थानों द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति छात्र—छात्राओं के अपने संस्थानों में फर्जी प्रदेश दर्शाकर फीस प्रतिपूर्ण के रूप में समाज कल्याण विभाग से करोडों रूपये की धनराशि का गबन किये जाने से सम्बन्धित प्रकरण की जांच शासन द्वारा गठित एक विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) द्वारा की जा रही है। उक्त जांच के क्रम में निम्न शैक्षणिक संस्थानों से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों के विस्तृत विश्लेषण तथा छात्रों के बयानों से यह स्पष्ट हुआ कि शैक्षणिक संस्थानों द्वारा अपने संस्थानों में फर्जी छात्रों का प्रवेश दर्शाकर जिला समाज कल्याण विभाग देहरादून से अनुसूचितजाति, जनजाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रों के नाम पर प्राप्त छात्रवृत्ति का गबन किया गया। फलस्वरूप प्रथम दृष्टया अनियमिततायेें पाये जाने पर को निम्न शैक्षणिक संस्थानों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।
इन कॉलेजों पर हुआ मुकदमा
1. लैंडमार्क फाउंडेशन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, 113 बसंन्त बिहार देहरादून ने 64,42,850 रूपये का गबन और मुकदमा बसंन्त बिहार थाने में दर्ज
2. मिल्लेन्नियम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी 35 किलोंमीटर स्टोन रूड़की देहरादून नेशनल हाईवे 72—ए बिहारीगढ़ सहारनपुर यूपी ने 16954325 रूपये का गबन और मुकदमा डालनवाला थाने में दर्ज
3. शाकुम्बरी पारामेडिकल कॉलेज एण्ड रिसर्च सेंटर बादशाही बाघ सहारनपुर यूपी ने 44,25,060 रूपये का गबन और मुकदमा डालनवाला थाने मेे दर्ज
4. कृष्णा प्राईवेट आईटीआई छुटमलपुर सहारनपुर यूपी ने 12,39,4800 रूपये का गबन और मुकदमा डालनवाला थाने मेे दर्ज
5. कमलेश पारामेडिकल प्राईवेट आईटीआई कमलापुर छुटमलपुर सहारनपुर यूपी ने 9168000 रूपये का गबन और मुकदमा डालनवाला थाने मेे दर्ज
6. श्रीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एचनं0— 58 दिल्ली— रूड़की बाईपास रोड़ निकट सरधना क्रासिंग जाटोली मेरठ यूपी ने 14580700 पये का गबन और मुकदमा डालनवाला थाने मेे दर्ज
7. यूपी कॉलेज ऑफ़ पॉलिटेक्निक कमालपुर सहारनपुर यूपी ने 6877530 रूपये का गबन और मुकदमा डालनवाला थाने मेे दर्ज