Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

*छः (6) वर्षीय मासूम को सकुशल बरामद कर, किया परिवार के सुपुर्द

*जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश से 15 लोगों का एक दल ऋषिकेश घूमने आया था। शाम लगभग 4,30 बजे उनके द्वारा चौकी त्रिवेणी घाट पर आकर सूचना दी, कि हमा...


*जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश से 15 लोगों का एक दल ऋषिकेश घूमने आया था। शाम लगभग 4,30 बजे उनके द्वारा चौकी त्रिवेणी घाट पर आकर सूचना दी, कि हमारा बच्चा जिसका नाम शौर्य व जिसकी उम्र 6 साल है, हम से बिछड़ गया है।*
     इस सूचना पर तत्काल त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी उत्तम रमोला द्वारा उक्त बच्चे की फोटो को सोशल मीडिया व कोतवाली ऋषिकेश के पुलिस ग्रुप के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हुए, अपने हमराह कर्मचारियों के साथ बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी।
*काफी देर खोजबीन करने के बाद उक्त छः(6) वर्षीय बच्चे शौर्य को घाट रोड से बरामद किया गया।*
*तत्पश्चात उक्त बालक शौर्य को उसके माता-पिता व परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया।*
------------------
*बालक का नाम-  शौर्य*
 *कमलेश (पिता)*
 *अंजू(माता)*
निवासी- *ग्राम मोहल्ला- हबीबगंज, थाना पूरनपुर, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश*
------------------
*परिवारजनों द्वारा व घाट रोड पर उपस्थित आम जनता के लोगों द्वारा उपरोक्त छः वर्षीय मासूम की तत्काल बरामदगी पर चौकी त्रिवेणी घाट पर नियुक्त पुलिस कर्मचारी गणों के इस कार्य की सराहना की है।*