कोतवाली ऋषिकेश में 3 फरवरी 2020 को *शिकायतकर्ता मनीष कुमार पुत्र मेहर सिंह, निवासी नंदू फार्म, गीता नगर, ऋषिकेश* के द्वारा शिकायती प्रार...
कोतवाली ऋषिकेश में 3 फरवरी 2020 को *शिकायतकर्ता मनीष कुमार पुत्र मेहर सिंह, निवासी नंदू फार्म, गीता नगर, ऋषिकेश*
के द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था कि *31 जनवरी/ 1 फरवरी 2020 की रात्रि को अज्ञात चोर द्वारा मेरा ट्रैक्टर नंबर UK14-0870 मय ट्राली सहित चोरी कर लिया गया है।*
जिस पर कोतवाली ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की गई थी।
*उक्त मुकदमे के सफल निस्तारण एवं ट्रैक्टर ट्राली की बरामदगी हेतु श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा तत्काल टीम गठित कर शत-प्रतिशत बरामदगी हेतु आदेशित किया गया था।*
जिस पर पुलिस अधीक्षक देहात क्षेत्र अधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा तत्काल टीम गठित कर निम्नलिखित/आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
------------------
1- *चोरी हुए स्थान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को बारीकी से चेक करना।*
2- *घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करना।*
3- *पुराने चोरों व जेल से छूटे हुए अपराधियों के विषय में जानकारी कर उनसे पूछताछ करना।*
-----------------
इस पर गठित पुलिस टीम द्वारा उच्चाधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।
*सीसीटीवी कैमरे से उक्त ट्रैक्टर ट्राली को देखते हुए उसके जाने वाले रास्ते पर उसका पीछा करते हुए, जनपद हरिद्वार व जनपद बिजनौर की सीमा भागूवाला तक देखा गया।*
गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त ट्रैक्टर ट्राली की फोटो आसपास के लोगों को दिखा कर पूछताछ की गई। तो मुखबीर द्वारा सूचना दी गई कि उक्त ट्रैक्टर ट्राली को चोर द्वारा बिजनौर ले जाया जा रहा है।
*जहां पर पुलिस टीम द्वारा उक्त भागूवाला से बिजनौर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग अभियान चलाते हुए, उक्त ट्रैक्टर ट्राली को मय अभियुक्त के साथ गिरफ्तार किया गया।*।