Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

चोरी की मोटरसाइकिल सहित बाल अपचारी को लिया संरक्षण में

 दिनेश डोभाल निवासी शिवपुरी कॉलोनी डाकपत्थर थाना विकासनगर देहरादून द्वारा थाना विकासनगर पर तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा  उनकी म...

 दिनेश डोभाल निवासी शिवपुरी कॉलोनी डाकपत्थर थाना विकासनगर देहरादून द्वारा थाना विकासनगर पर तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा  उनकी मोटरसाइकिल होंडा शाइन  नंबर *यूके 16 C 7870*  चोरी कर ली गई है, इस सूचना पर थाना विकासनगर पर F.I.R. नंबर 54/2020 अंतर्गत धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी डाकपत्थर के  सुपुर्द  की गई चौकी प्रभारी डाकपत्थर द्वारा  प्रभावी पता रस्सी व सुराग रस्सी तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए  अभियोग से संबंधित चोरी गई मोटरसाइकिल  को आज दिनांक 12-02-20 को  एक बाल अपचारी के कब्जे से  बरामद कर  बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया  पूछताछ पर  बाल अपचारी द्वारा  उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करने की बात स्वीकार की गई  अभियोग में  मोटरसाइकिल बरामद होने पर धारा 411 IPC  की बढ़ोतरी कर  बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया  जहां से उसे  बाल सुधार गृह  भेजा गया है