दिनेश डोभाल निवासी शिवपुरी कॉलोनी डाकपत्थर थाना विकासनगर देहरादून द्वारा थाना विकासनगर पर तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी म...
दिनेश डोभाल निवासी शिवपुरी कॉलोनी डाकपत्थर थाना विकासनगर देहरादून द्वारा थाना विकासनगर पर तहरीर दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोटरसाइकिल होंडा शाइन नंबर *यूके 16 C 7870* चोरी कर ली गई है, इस सूचना पर थाना विकासनगर पर F.I.R. नंबर 54/2020 अंतर्गत धारा 379 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी डाकपत्थर के सुपुर्द की गई चौकी प्रभारी डाकपत्थर द्वारा प्रभावी पता रस्सी व सुराग रस्सी तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अभियोग से संबंधित चोरी गई मोटरसाइकिल को आज दिनांक 12-02-20 को एक बाल अपचारी के कब्जे से बरामद कर बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया पूछताछ पर बाल अपचारी द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को चोरी करने की बात स्वीकार की गई अभियोग में मोटरसाइकिल बरामद होने पर धारा 411 IPC की बढ़ोतरी कर बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया है