* पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया...
*पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित स्थानीय अभिसूचना इकाई कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कार्यालय अभिलेखों का अवलोकन करते हुए उनके रखरखाव के संबंध में निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई से अभिसूचना इकाई के अंतर्गत गठित विभिन्न शाखाओं के कार्यों व उनकी अद्यतन स्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस दौरान महोदय द्वारा निरीक्षक अभिसूचना इकाई को निर्देशित किया गया कि वह सत्यापन व पासपोर्ट इंक्वायरी के संबंध में प्राप्त प्रपत्रों को अनावश्यक रूप से लंबित ना रखें तथा ऐसे प्रपत्रों का समयबद्ध निस्तारण करना सुनिश्चित करें व अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियों से समय-समय पर वार्तालाप कर उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनका निस्तारण करना भी सुनिश्चित करें।
उक्त निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।