Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देहरादून में आया भूकम्प मॉकड्रिल

जनपद आपदा कंट्रोल रूम को प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद देहरादून में भूकंप के चलते चार स्थानों पर लिंडे कंपनी सेलाकुई, इंटरनेशनल स्कूल सेलाकुई...

जनपद आपदा कंट्रोल रूम को प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद देहरादून में भूकंप के चलते चार स्थानों पर लिंडे कंपनी सेलाकुई, इंटरनेशनल स्कूल सेलाकुई, Clement  टाउन हिमालयन ड्रग्स और ऋषिकेश एचएनजी कंपनी में गैस का रिसाव  तथा आग लगने की घटना भी हुई थी।  उक्त सभी स्थानों पर जनपद आपदा कंट्रोल रूम द्वारा घटना की वस्तु स्थिति के अनुसार राहत एवं बचाव दल तत्काल रवाना किए गए और लोगों को तत्काल राहत दिलाने का प्रयास किया गया।  आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया इस दौरान सेलाकुई लिंडे कंपनी में लगभग 20 लोग फंसे थे तथा सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में 20 छात्र-छात्राएं फंसे हुए थे जिनको रेस्क्यू करते हुए मेडिकल कैंप में भेजा गया इसके अतिरिक्त क्लिमेंटाउन हिमालयन ट ड्रग्स में गैस रिसाव के चलते कुल 7 लोग प्रभावित हुए और ऋषिकेश एच एन जी कंपनी में गैस रिसाव से 2 लोग बेहोश हुए थे।  सेलाकुई में प्रभावित हुए लोगों को देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में, क्लेमेंट टाउन में घायल हुए लोगों को महंत इंद्रेश अस्पताल में तथा ऋषिकेश में घायल हुए लोगों को एम्स में भर्ती किया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।