देहरादून के माता मंदिर रोड पर एक बड़ा हादसा होने से उस समय बच गया जब एक ईनोवा कार चालक को गाड़ी चलाते समय मिर्गी का दौरा आ गया मिर्गी का दौर...
देहरादून के माता मंदिर रोड पर एक बड़ा हादसा होने से उस समय बच गया जब एक ईनोवा कार चालक को गाड़ी चलाते समय मिर्गी का दौरा आ गया मिर्गी का दौरा आने से। इनोवा, गाड़ी एक सामने से आ रही कार से टकरा गई। जिससे कार सवार आर्मी कर्नल और उनकी पत्नी घायल हो गए। जिनको अस्पताल मैं राहगीरों की मदद से भिजवाया गया और उनका इलाज कराया गया गाड़ी चला रहे कर्नल ने बताया कि मैं अपनी गाड़ी से जा रहा था कि सामने से एक इनोवा गाड़ी ने आकर टक्कर मार दी।इनोवा चालक तेज रफ्तार से आ रहा था जिससे वह और उनकी पत्नी घायल हो गए हालांकि दोनो ही पक्षों की तरफ से अभी तक पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।