खटोला ग्राम सभा में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास कार्यों के विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए। साथ ही इस दौरान खुली बैठक में ग्रा...
खटोला ग्राम सभा में खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विकास कार्यों के विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए। साथ ही इस दौरान खुली बैठक में ग्राम सभा को स्वास्थ्य मिशन चलाकर ग्राम सभा क्षेत्र के अंदर विशेष साफ-सफाई का अभियान चलाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में हुई बैठक में अधिकारियों ने जिला योजना, राज्य वित्त, बीएडीपी सहित विभिन्न मदों की जानकारी दी। इस दौरान ग्राम प्रधान मुकेश राणा ने कहा है कि ग्रामसभा खटोला को पूरे ब्लॉक क्षेत्र के अंदर 1 साल के भीतर प्रथम स्थान लाने की कोशिश किया जाएगा। इस दौरान सेक्रेटरी मनोज कुमार ने कहा कि गांव में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जाएंगे। लोगों को समान रूप से योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।