Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देखे कहा लगा कूड़े का अंबार

- जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं तो वहीं लालकुआं नगर पंचायत इसे पलीता लगा रहा है। भले ही नगर में...

- जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं तो वहीं लालकुआं नगर पंचायत इसे पलीता लगा रहा है। भले ही नगर में कूड़ा एकत्र करने के लिए नगर पंचायत में कूड़ा गाड़ियों की व्यवस्था की हो मगर शहर से कूड़ा एकत्र करने के बाद यह लालकुआं के मुख्य द्वार पर वन भूमि और हाईवे की जमीन पर फेंक दिया जा रहा है ऐसे में जानवर कूड़े के ढेर में पड़ी पॉलीथिन खा रहे हैं और असमय काल का ग्रास बन रहे हैं। पूर्व में यहां कई हरे पेड़ भी खड़े थे जो कूड़े की वजह से खत्म हो चुके हैं। साथ ही नगर पंचायत द्वारा टचिंग ग्राउंड बनाने का मामला कागजों तक ही सीमित है। इधर राहगीर और स्थानीय लोग भी कहते हैं कि यहां कूड़े के ढेर की वजह से काफी बदबू आती है जिससे यहां आना जाना दूभर हो चुका है। गौरतलब है कि सेंचुरी मिल के वायु प्रदूषण से क्षेत्रवासियों का जीना मुहाल तो पहले से ही था अब कूड़े के ढेर से फैलने वाली गंदगी भी फिजा में जहर घोलने का काम कर रही है मगर उक्त समस्या से निजात दिलाने के लिए अब तक किसी ने जहमत नहीं उठाई है।