Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

देखे किस कैबिनेट मंत्री का एकाउंट हुआ हैक पुलिस ने किस के नाम लिखा मुक़द्दमा

कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री मदन कौशिक जी के जनसंपर्क अधिकारी सुमित भार्गव द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ...

कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री मदन कौशिक जी के जनसंपर्क अधिकारी सुमित भार्गव द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया था कि माननीय कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी के फेसबुक अकाउंट/ ट्विटर अकाउंट एवं इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी अज्ञात द्वारा हैक किया गया है,  
उक्त प्रार्थना पत्र संज्ञान लेते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जांच के आदेश दिए गए।   साइबर क्राइम टीम एवं थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा जांच की गई,  जांच में जिन मोबाइल नंबरों से उपरोक्त अकाउंट को हैक करने का प्रयास किया गया,  उन मोबाइल नंबरों की डिटेल प्राप्त की गई एवं जिस इंटरनेट प्रोवाइडर से  उपरोक्त अकाउंट को हैक करने का प्रयास किया गया था, उक्त इंटरनेट प्रोवाइडर की पुष्टि सुमित पाल कनौजिया निवासी कानपुर के रूप में हुई है।  जांच करने के उपरांत तहरीर के आधार पर सुमित पाल कनौजिया निवासी कानपुर के विरुद्ध आईटी एक्ट एवं भारतीय दंड विधि के धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।