आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह की पहल पर विपक्षी दलों ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में श्री प्रीतम सिंह की...
आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह की पहल पर विपक्षी दलों ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में श्री प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में बैठक कर राज्य के अनेक ज्वलंत जन मुद्दों पर चर्चा की । मुख्य रूप से बैठक में परेड ग्राउंड स्थित धरना स्थल को नानुरखेड़ा स्थानांतरित करने पर चर्चा हुई और सभी ने एक मत से सरकार के इस निर्णय को अनुचित ठहराते हुए इसका विरोध करने का निर्णय लिया। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य की राजधानी जहां पूरी सरकार बैठती है , श्री राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मंत्रिमंडल के सदस्य व सभी प्रशाशनिक अधिकारी बैठते हैं , राज्य की विधानसभा व राज्य सचिवालय है वहां सरकार शहर के एक मात्र धरना स्थल को शहर से बाहर एक ऐसे वीरान स्थल पर भेज रहे हैं जहां किसी भी धरना प्रदर्शन व विरोध को न तो देखने वाला होगा न ही उस कार्यक्रम की प्रेस कवरेज करने वाला। सीपीआई के राज्य सचिव ने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था पर विश्वास ही नहीं करती इसीलिए उसे अपना विरोध बर्दाश्त ही नहीं है। सीपीएम के राज्य सचिव श्री राजेन्द्र सिंह नेगी ने कहा कि राज्य सरकार के इस अलोकतांत्रिक निर्णय का सभी दलों को मिल कर एक साथ विरोध करना चाहिए। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर एसएन सचान ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी विपक्षी दलों को सरकार के इस अलोकतांत्रिक कदम का विरोध करने की आवश्यकता है। बैठक के संयोजक प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बीजेपी सरकार को शायद यह गुमान हो गया है कि वे सत्ता में अमर हैं और कभी विपक्ष में आएंगे ही नहीं इसीलिए वे इस प्रकार का अव्यहवारिक फैसला कर रहे हैं। बैठक में तय किया गया कि सभी विपक्षी दल श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में इस मुद्दे पर शीघ्र मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलेंगे और उनसे धरना स्थल अन्यत्र स्थानांतरित करने के फैसले पर पुनर्विचार करने या धरना स्थल को शहर के ही किसी मध्य स्थान पर स्थापित करने की मांग करेंगे। बैठक की अध्यक्षता श्री प्रीतम सिंह व संचालन श्री सूर्यकांत धस्माना ने की व सीपीआई के राज्य सचिव समर भंडारी , अशोक शर्मा व ईश्वर पाल, सीपीएम के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, श्री सुरेंद्र सिंह सजवाण व समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर एसएन सचान , कांग्रेस के महामंत्री राजेन्द्र शाह, डॉक्टर आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन व डॉक्टर प्रदीप जोशी,लाल चंद शर्मा शामिल हुए।