बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक पाठक के नेतृत्व में दिनेशपुर विद्युत विभाग में एक कैंप लगाकर कई बिजली उपभोक्ताओं की पुष्टि फोन बिल सही क...
बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता दीपक पाठक के नेतृत्व में दिनेशपुर विद्युत विभाग में एक कैंप लगाकर कई बिजली उपभोक्ताओं की पुष्टि फोन बिल सही किया गया और कई बकायेदारों के पैसे जमा कराया गया और जो बकायदार है उनसे अतिसिर्ग बिल जमा करने की अपील की इस मौके पर बिजली विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे तो वहीं सैकड़ों से ज्यादा लोग इस क्या मैं पहुंच कर बकाया बिल को जमा किया इस दौरान गदरपुर के अधिशासी अभियंता दीपक पाठक ने कहा कि जो भी विद्युत बिल बकायदा रहे उनसे बकाया बिल भुगतान करने के लिए जगह-जगह जाम का आयोजन किया जा रहा है जिसके चलते आज दिनेशपुर के बिजली घर में भी जान का आयोजन किया गया है और कौन से उपभोक्ता कब से पैसा जमा नहीं कर रहा है उसका लिस्ट हमारे पास है और हम कैंप के माध्यम से बकायेदारों उपभोक्ता से संपर्क कर रहे हैं और अगर उनका डिफॉल्टर लिस्ट में नाम है तो और अगर किसी को बिल गलत है उसे मौके पर ही सही कर रिजीव किया जाएगा और किसी उपभोक्ताओं को अन्य किसी तरह से कोई परेशानी है तो हमारे इस्तर से जितना हो सके उतना हैल्प किया जाएगा