Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी काआयोजन

चमोली जिले के कोठियाल सैण उधोग फार्म में दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी कार्यक्रम आज से शुरू हुआ। इस प्रदर्शनी में खास बात यह है कि यहाँ पर उद्...

चमोली जिले के कोठियाल सैण उधोग फार्म में दो दिवसीय पुष्प
प्रदर्शनी कार्यक्रम आज से शुरू हुआ। इस प्रदर्शनी में खास बात यह है कि
यहाँ पर उद्यानविभाग द्वारा शीत जलवायु में उगने वाले खूबसूरत ट्यूलिप नामक पुष्प को यहाँ पहली बार उगाया है। इसके अतिरिक्त अफ्रीकन गेंदा, आदि पुष्प भी यहाँ केपुष्प वाटिका की शोभा बढ़ा रही  है । तो वही किसानों को उद्यान विभाग के अधिकारियों ने  विभाग द्वारा चलाये जानेवाले कई जन कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया । साथ हीकृषि क्षेत्र में बंदरों ओर जंगली सुअरो के द्वारा फसलों के भारी नुकसानसे निजात पाने के लिए फूलो तथा औषधीयजड़ी बूटियों के कृषिकरण पर जोर दिया। जिससे कि आने वाले समय मे कृषको की आय में खासी इजाफा हो सके। वर्तमान समयमे कृषि भूमि में रासायनिक खादों के प्रयोग से भूमि की ऊर्बरा शक्ति जो छिण हो रही है उससे जैविक खादों के प्रयोग से बचाया जा सकता है जिसके
लिए उद्यान विभाग जैविक कम्पोस्ट पिट निर्माण के लिए योजना चला रही है।
इसके अतिरिक्त उन्नत बीज, कृषि उपकरण और सिंचाई के लिए पाइप तथा अन्य उपकरण भी उद्यान विभाग अच्छी सब्सिडी पर दे रही है।