प्रदेशभर में दो मार्च से जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठनों के हड़ताल के ऐलान को देखते हुए राज्य सरकार सतर्क हो गई है। इसके तहत शहरी विकास मंत्री मद...
प्रदेशभर में दो मार्च से जनरल ओबीसी कर्मचारी संगठनों के हड़ताल के ऐलान को देखते हुए राज्य सरकार सतर्क हो गई है। इसके तहत शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आज विधानसभा में सभी विभागों के सचिव और कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों को वार्ता के साथ बैठक की। जिसमें पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत के साथ हुए कर्मचारी संगठनों के समझौतों पर विचार विमर्श किया गया...बैठक समापन के बाद कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि बैठक में 12 बिंदुओँ पर चर्चा की गई.....जिसमें कई पर सहमति बनी है......वहीं जनरल ओबीसी कर्मचारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि अगर सरकार ने दो मार्च से पहले पदोन्नति में लगी रोक को नहीं हटाती है तो दो मार्च से कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे