सयुंक्त संघर्ष मोर्चे की प्रेस वार्ता में जो मुख्य माँग थीं कि जो राज्य सरकार के परिवहन विभाग द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसमें ई रि...
सयुंक्त संघर्ष मोर्चे की प्रेस वार्ता में जो मुख्य माँग थीं कि जो राज्य सरकार के परिवहन विभाग द्वारा गजट नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसमें ई रिक्शा को देहरादून के मुख्य मार्गो पर संचालन को प्रतिबंधित किया गया है उसे नोटिफिकेशन को यथावत रखा जाए नोटिफिकेशन के किसी भी संसोधन पर हम आंदोलन को बाध्य होंगे यदि हमारी रोजी रोटी पर संकट आया तो मजबूरी वश हड़ताल जैसा कठोर निर्णय लेना पड़ सकता है क्योंकि हम भारी भरकम इंसोरेंस भी देते है इसके अलावा टैक्स फिटनेस परमिट फीस औऱ हर वर्ष वाहन की रंगाई पुताई मे अलग से खर्च उठाना पड़ता है और हमारा राजनैतिक दल कांग्रेस से भी कहना है कि आप खाली ई रिक्शा के बारे मे ही मत सोंचे उसके अतिरिक्त और अन्य यूनियनों के वाहन भी भारी तादाद में देहरादून में संचालित होते है और कई वर्षों से संचालित हो रहे है उनकी तादाद भी अधिक है यदि आपका एक पक्ष रवैया रहा तो हमे भी मजबूरी में कांग्रेस के खिलाफ समय समय पर प्रचार करने को बाध्य होना पड़ेगा इस लिए कांग्रेस के नेताओं से निवेदन है कि एक पक्ष समर्थन ना करके सभी पक्षों के लिए सोंचें ।
इस प्रेस वार्ता में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रूप से विक्रम यूनियन के प्रधान राजेंद्र कुमार ऑटो यूनियन के महामंत्री श्री भगत जी टाटा मैजिक यूनियन से श्री राजेश कुमार और सिटी बस यूनियन से श्री विजय वर्धन डंडरियाल एवं अन्य लोग जैसे पंकज गुप्ता, मनमोहन बिष्ट, अनुज चंदेल ,अनुज गोयल ,राम सिंह ,दलजीत सिंह बिष्ट ,करण आनंद ,परमजीत ,पवन बहल इत्यादि