सरकार की ओर दून शहर में प्रतिबंधित किए जाने के पांच महीने बाद ई-रिक्शा के रूट तय कर दिए गए हैं। ई-रिक्शा के लिए शहर के संपर्क मार्गों के कुल...
सरकार की ओर दून शहर में प्रतिबंधित किए जाने के पांच महीने बाद ई-रिक्शा के रूट तय कर दिए गए हैं। ई-रिक्शा के लिए शहर के संपर्क मार्गों के कुल 31 रूट तय किए गए हैं। इन रूटों पर ट्रायल के तहत एक सप्ताह तक ई-रिक्शा का संचलन होगा। इसके बाद प्लान की समीक्षा होगी, जिसके बाद संभावित सुधारों के साथ उसे पूरी तरह प्रभावी कर दिया जाएगा। बता दे कि शहर की यातायात व्यवस्था के लिए मुसीबत बन रहे ई-रिक्शा को शहर में प्रतिबंधित कर दिया था। इसके बाद से ई-रिक्शा के रूट को सुनियोजित करने की कोशिश की जा रही थी । एसपी सिटी स्वेता चैबे ने बताया कि एक सप्ताह तक इस प्लान का ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल के बाद पुनरू प्लान की समीक्षा होगी। जिसमें सामने आए सुधारों को समाहित करते हुए इसे भविष्य के लिए लागू कर दिया जाएगा