Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

एक-दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के सामने कूदे युवक-युवती, दोनों की मौत

  देवीपाटन इलाके में सोमवार को एक युवक और युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची। घट...


  देवीपाटन इलाके में सोमवार को एक युवक और युवती ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक बाइक मिली। इसमें रखे हुए कागजात से मृतक युवक की पहचान हो गई। अभी युवती की पहचान नहीं हो पाई है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने का अंदेशा है।


युवक-युवती जिस मालगाड़ी के सामने कूदे, उसके ड्राइवर ने अमेठी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर घटना की जानकारी दी। ड्राइवर ने बताया कि मालगाड़ी गौरीगंज से प्रतापगढ़ जा रही थी। युवक-युवती रेलवे लाइन के किनारे खड़े हुए थे। ट्रेन के नजदीक आते ही एक दूसरे का हाथ पकड़कर ट्रेन के आगे कूद गए।



पुलिस ने बताया कि मृतक युवक का नाम अर्जुन कुमार प्रजापति पुत्र कालिका प्रजापति है। वह संग्रामपुर थाना क्षेत्र के डेहरा गांव का रहने वाला था।