Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

एकतरफा प्यार में छात्रा को फेसबुक के जरियें किया बदनाम,

पीड़ित छात्रा सिविल लाइंस क्षेत्र की रहने वाली है। जोकि कक्षा 11 मे पढ़ती है। पीड़ित छात्रा ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि सिविल लाइंस मे...

पीड़ित छात्रा सिविल लाइंस क्षेत्र की रहने वाली है। जोकि कक्षा 11 मे पढ़ती है। पीड़ित छात्रा ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि सिविल लाइंस में ही आशियाना कालोनी निवासी एक युवक और उसके कुछ दोस्तों ने उसका जीना दूभर कर दिया है। घर से स्कूल आते - जाते आरोपी युवक उसका पीछा करता है। युवक फेसबुक पर छात्रा का फ़ोटो व नाम इस्तेमाल कर फर्जी आईडी बना रखी है। जिससे आरोपी लोगो को अश्लील फ़ोटो,कमेंट्स व मैसेज करता है। जिस वजह से पीड़िता का घर से निकलना दूभर हो गया है। घर के निकलते समय उसे अब डर महसूस होने लगा है। छात्रा ने पुलिस से शिकायत भी की है। उसने जब आरोपी को हद में रहने की चेतावनी दी। तो वह हमलावर हो गया। उसने पीड़िता को धमकी देते हुये कहा, कि उसका यदि विरोध किया या छात्रा ने अपने घर वालों को बताया तो वह उसके चेहरे पर तेजाब फेंक देगा। छात्रा भय के कारण घर से नही निकल पा रही है। छात्रा ने बताया कि आरोपी के साथी भी उसकी फेक आईडी पर अश्लील कमेंट़्स कर रहे हैं। एसएसपी अमित पाठक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। एसपी सिटी अमित आनंद का पीड़िता सहित जनता से अनुरोध किया है कि यदि किसी लड़की के साथ इस तरह की या फिर छेड़खानी की कोई भी घटना होती है तो वह डरें नहीं बल्कि बेझिझक होकर पुलिस की मदद लें। पुलिस ऐसे किसी भी मामले में लड़की की पहचान को उजागर नहीं करती है। पीड़िता की पहचान को गुप्त रखा जाता है। स्कूल - कालेज आते - जाते यदि कोई पीछा करे, सोशल साइट्स पर अश्लील मैसेज भेजे तो बर्दाश्त नहीं करें बल्कि तुरंत पुलिस और अपने परिजनों को बताएं। शिकायत नहीं करने से ऐसे लोगों की हिम्मत बढ़ती है। पुलिस हेल्प लाइन नंबर 100,112 और महिला हेल्प लाइन नंबर 1095 पर या फिर एंटी रोमियो दल को सूचना देकर घर बैठे बगैर अपनी पहचान बताए भी लड़कियां हेल्प ले सकती हैं।