Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

एन एस यु आई कार्यकर्ताओ पर हुआ मुकदमा दर्ज

 स्थानीय स्रोतों द्वारा सूचना मिली कि *कुछ एनएसयूआई के लोगों द्वारा अपनी मांगों को लेकर माननीय कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के निवास यमुना क...

 स्थानीय स्रोतों द्वारा सूचना मिली कि *कुछ एनएसयूआई के लोगों द्वारा अपनी मांगों को लेकर माननीय कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के निवास यमुना कॉलोनी में उग्र धरना प्रदर्शन किया जा सकता है*
                      उक्त सूचना पर मामले की गंभीरता को समझते हुए  क्षेत्राधिकारी  महोदय श्री नरेंद्र पंत मय थानाध्यक्ष संजय मिश्रा मय अन्य फोर्स के मौके पर पहुंचे और एनएसयूआई के उन कार्यकर्ताओं को जो फॉरेस्ट भर्ती में हुए धांधली के विरोध में यमुना कॉलोनी में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर श्री हरक सिंह रावत के निवास पर पहुंचकर उग्र धरना प्रदर्शन  कर रहे थे समझाने बुझाने का प्रयास किया परंतु यह लोग नहीं माने *और उत्तेजित होकर मौके पर अशांति फैलाने लगे जिससे मौके पर तनाव उत्पन्न हो गया* अन्य कोई चारा न देखते हुए *शांति व्यवस्था के मद्देनजर और संपत्ति को नुकसान* से बचाने हेतु तत्काल ही उपरोक्त व्यक्तियों को मौके पर *संज्ञेय अपराध की परिकल्पना पर धारा 151 सीआरपीसी* में  गिरफ्तार किया गया तथा नियमानुसार संबंधित *माननीय न्यायालय* के  समक्ष प्रस्तुत किया गया