गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम खुशहालपुर में एक ही समुदाय के दो गुटों में फायरिंग हो गई दरअसल सारा मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है जहां वि...
गदरपुर के निकटवर्ती ग्राम खुशहालपुर में एक ही समुदाय के दो गुटों में फायरिंग हो गई दरअसल सारा मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है जहां विशाल नाम का युवक गांव में चल रहे किसी निर्माण कार्य को देखने गया हुआ था जिस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने कथित रूप से अवैध असलहा 12 बोर की बंदूक से कई राउंड फायर कर दिए वीडियो में फायर की आवाज स्पष्ट सुनाई दे रही है वहीं इस मामले पर काशीपुर एसपी कन्नी काटते हुए नजर आए एसपी राजेश भट्ट ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है जिसकी जांच की जा रही है वहीं थाना अध्यक्ष गदरपुर जसविंदर सिंह ने कहा कि विकास नाम के युवक ने कुछ लोगों पर उनको जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है 12 बोर के हथियार से फायर होने की बात कही जा रही है पुलिस जिसकी जांच की जा रही है आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही अल्लाह के वैध अथवा अवैध होने की पुष्टि हो पाएगी इनकी आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं वही आरोप लगाने वाले विकास कुमार ने कहा कि वह गांव में निर्माण कार्य देखने गए थे तथा पुरानी रंजिश के तहत गांव के ही लोगों ने उन पर कई राउंड फायर किए वह खेतों में नीचे लेट गए जिससे उनकी जान बच गई वहीं थाने में आए ग्रामीणों के साथ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आरके महाजन ने कहा कि सूचना के बाद पुलिस गई थी लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है तथा आरोपी फोन पर विकास तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।