Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने हरिद्वार पहुँचकर मेला नियंत्रण भवन में अधिकारियों के साथ की बैठक

गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने हरिद्वार पहुँचकर मेला नियंत्रण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर  आगामी 2021 कुम्भ मेले के लिए चल रहे निर्माण कार...

गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन ने हरिद्वार पहुँचकर मेला नियंत्रण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर  आगामी 2021 कुम्भ मेले के लिए चल रहे निर्माण कार्यो की जानकारी ली। बैठक में हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर, अपर मेलाधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। गढ़वाल आयुक्त ने विभागवार कुम्भ मेले के लिए पुल, सड़क , पार्किंग समेत कई निर्माण कार्यों की स्थिति जानी। इस दौरान सबसे धीमी गति सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की पाई गई जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशानिर्देश भी दिए। गढ़वाल आयुक्त ने कुम्भ मेले को बड़ी चुनौती बताया और कहा कि कुम्भ मेले में थोड़ा समय शेष रह गया है, और बरसात और कांवड़ मेले को ध्यान में रखते हुए सभी विभागों को समय रहते निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए।