पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* देहरादून महोदय के निर्देशानुसार जनपद में *गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अपराधियों* की गिरफ्तारी ...
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* देहरादून महोदय के निर्देशानुसार जनपद में *गैंगस्टर एक्ट से संबंधित वांछित अपराधियों* की गिरफ्तारी हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात* महोदय एवं *श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकासनगर* महोदय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली विकासनगर से संबंधित गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमों का गठन किया गया इसी क्रम में थानाध्यक्ष ट्यूनी द्वारा संपादित की जा रही विवेचना संबंधित मु0अ0स0 481/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना विकासनगर से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा दिनांक 27/02/2020 को उक्त अभियोग में वाँछित अभि0 राहुल को स्थान विकासनगर बाजार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज विशेष न्यायालय गैंगस्टर कोर्ट देहरादून पेश किया गया जहां से अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया है।