गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मृतक का गला काटकर किसी ने हत्या कर दी। शव पड़ा मिलने क...
गेहूं के खेत में एक व्यक्ति का शव खून से लथपथ पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई मृतक का गला काटकर किसी ने हत्या कर दी। शव पड़ा मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक की शिनाख्त मृतक के पिता अनीश सलमानी ने अपने पुत्र राशिम सलमानी निवासी इमली चौक, अली खा के रूप में की है। मृतक के चाचा मोहम्मद आसिम ने बताया की राशिम बीती शाम करीब 6:00 बजे अपनी बाइक लेकर घर से निकला था। और अपने पिता का मोबाइल भी अपने साथ ले गया था। परंतु वह रात भर घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी आसपास खोजबीन की। परंतु कहीं उसका पता नहीं चल पाया था आज किसी व्यक्ति द्वारा बताया गया की खालिक कॉलोनी स्थित एक व्यक्ति का सब गेहूं के खेत में पड़ा मिला है। जिसके बाद परिजनों ने उसकी शिनाख्त की।उन्होंने यह भी बताया कि मृतक की मोटरसाइकिल लक्ष्मीपुर पट्टी स्थित एक मदरसे के पास खड़ी मिली है। उन्होंने मृतक के यार दोस्तों के ऊपर ही शक जाहिर किया है। मृतक । पार्टियों में खाना बनाने का कार्य करता था। तो वहीं पार्षद सादिक हुसैन ने हत्या के पीछे नशे का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार। क्षेत्र में चरम सीमा पर हो रहा है। जिसके चलते युवक की हत्या हुई है। नशे के कारोबारियों पर पुलिस अंकुश लगाने में विफल नजर आ रही है।