क्षेत्र विकास समिति की आज बैठक होनी थी। जिसका ग्राम प्रधानों ने विरोध कर दिया। ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया कि। 15वें वित्त में उनके मध्य स...
क्षेत्र विकास समिति की आज बैठक होनी थी। जिसका ग्राम प्रधानों ने विरोध कर दिया। ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया कि। 15वें वित्त में उनके मध्य से कटौती की गई है। इस पर बोलते हुए ग्राम प्रधान कैलाशपुर कि ग्राम प्रधान मनजीत कौर ने कहा कि पूर्व में 14वें वित्त के अंतर्गत हमें जो धनराशि मिलती थी। गांव के विकास के लिए उसमें 50% की कटौती कर दी गई है। जोकि क्षेत्र विकास सदस्यों तथा जिला पंचायत सदस्यों को दे दी कि यह जो कि प्रधानों के अधिकारों का उल्लंघन है इसलिए हम इस बैठक का बहिष्कार करते हैं। इस पर बोलते हुए खंड विकास अधिकारी गदरपुर ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा बहिष्कार किया गया है। यह शासन स्तर का मामला हम सुलाके प्रयास कर रहे हैं। जिससे कि विकास कार्य में बाधा ना हो