Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

हाथी ने छात्रा पर किया हमला

.. राजकीय इंटर कालेज ढेला की नोवीं की छात्रा किरन बिष्ट पर हाथी ने उस समय हमला कर दिया जब वह लकड़ी बीनने जंगल गयी थी।किरन के अनुसार जब वह एक ...

.. राजकीय इंटर कालेज ढेला की नोवीं की छात्रा किरन बिष्ट पर हाथी ने उस समय हमला कर दिया जब वह लकड़ी बीनने जंगल गयी थी।किरन के अनुसार जब वह एक झाड़ी के नजदीक लकड़ी बीन रही थी तो अचानक हाथी आ गया,किरन ने भागने की कोशिश की परन्तु वह गिर गयी।हाथी ने उसकी ओर सूंड बढ़ायी औऱ बालों को लपेट खींचने का  प्रयाश किया फिर अचानक छोड़ दिया।इसी दौरान किरण को उसकी मां कमला देवी और अन्य महिलाओं ने खींच लिया।ढेला के शिक्षक नवेन्दु मठपाल के अनुसार किरन की आंख काफी सूजी हुई है और चेहरे पर भी चोट का गहरा निशान है।सम्भवत हाथी की सूंड में किरन के  सिर के बाल लगने से वह अचकचा गया और उसने किरण को छोड़ दिया।ढेला में ही फसल की रखवाली के लिए  खेत में मचान में सो रहे महेंद्र सिंह पर भी हाथी द्वारा हमले की खबर है।हाथी ने उनकी रजाई को हवा में उछाल दिया।इतनी देर में उन्होंने भागकर अपनी जान बचायी