*मादक पदार्थों एवं नशे को जड़ से समाप्त करने वह नशा तस्करों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस उप- महानिरीक्षक महोदय-/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद...
*मादक पदार्थों एवं नशे को जड़ से समाप्त करने वह नशा तस्करों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस उप- महानिरीक्षक महोदय-/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु आदेशित किया गया है।*
जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश महोदय द्वारा लगातार अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर, ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश के साथ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें
1- *पुराने नशा तस्करों का सत्यापन*
2- *मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर नशा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई*
3- *वर्दी एवं सादा वस्त्रों में पुलिस टीम गठित*
कर अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें गठित पुलिस टीम द्वारा
*"तहसील चौक ऋषिकेश" में एक सफेद रंग की एक्टिवा नंबर UK14-B-0398 चेकिंग के लिए रोका तो उसमें मौजूद चालक के पास से लगभग 1/2 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।*
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि
*वह उक्त चरस को जनपद उत्तरकाशी से लेकर आया है, तथा मद्य निषेध क्षेत्र होने के कारण ऋषिकेश में चरस दुगुनी तिगुनी दामों में बिक जाता है। जिस कारण से सस्ते दाम में चरस लाकर ऋषिकेश के राफ्टिंग एरिया आदि में बेचता हूं।
अभियुक्त के विषय मे अन्य जनपदों से भी अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। इनके विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में *एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20/60 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।*
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।