चंडीगढ़: हरियाणा को अब 44 नए जज मिल गए हैं। हरियाणा लोकसेवा आयोग ने एचसीएस ज्यूडिशियल की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें विभिन्न ...
चंडीगढ़: हरियाणा को अब 44 नए जज मिल गए हैं। हरियाणा लोकसेवा आयोग ने एचसीएस ज्यूडिशियल की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें विभिन्न वर्ग के 44 आवेदकों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। आयोग ने इसके लिए वर्ष 2017 में परीक्षा आयोजित की थी। जिसका फाइनल रिजल्ट अब घोषित कर दिया गया है।
परीक्षा के पहले तीन स्थानों पर छात्राओं का दबदबा रहा। इस परीक्षा में श्वेता शर्मा ने कुल 619.75 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि दूसरे स्थान पर 619.63 अंक लेकर शिवानी गर्ग और तीसरे स्थान पर 618.00 अंक लेकर प्रिया गुप्ता रहीं। इस परीक्षा को पास करने वालों में सामान्य वर्ग के श्वेता शर्मा, शिवानी गर्ग, प्रिया गुप्ता, हरलीन कौर, निधि, इशा गर्ग, अंशुमान, विशाल, अंजली नरवाल, जपजी सिंह, अनुभा जिंदल, रवनीत, अमित अहलावत, गौरी नांरग, सुनील खत्री, सरवीन संधू, रुचिका, हरविंद्र सिंह जोहल, साहिल खुर्मी, सुप्रिया शर्मा, सान्या दलाल, वसुधा बाली, कोमल गर्ग, गौरव गोयल, मनप्रीत सोही, गीतांजलि आहूजा, चुनौती सगरोली, दिलप्रीत सिंह, दिशा सिंह, नेहा शर्मा, अनुलेखा तंवर, दिव्या गुप्ता, टवींकल चावला, नेहा गर्ग, चिरांशी अरोड़ा, ऐबानी अग्रवाल, अदिती राव, गुरजोत सिंह शामिल हैं। जबकि एससी ऑफ हरियाणा वर्ग में देवांशी जनमेजा व रशमी बागड़ी शामिल हैं। एससी वर्ग में रूपम, सारिका, कमलेश व गौरव कटारिया का चयन किया गया है।