- गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर सरकार हर बार किसानों को गुमराह कर नई तारीख देने का काम कर रही है, जिस पर नाराज किसानों ने आज फिर डोईवाला म...
-गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर सरकार हर बार किसानों को गुमराह कर नई तारीख देने का काम कर रही है, जिस पर नाराज किसानों ने आज फिर डोईवाला मिल गेट पर धरना देकर सरकार से गन्ने का बकाया भुगतान करने की मांग की है। इस दौरान किसानों ने कहा कि 10 दिन बाद होली का बड़ा त्योहार आ रहा है, और किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे है जिस पर किसानों ने सरकार को चेतावनी भी दी है, कि यदि इस बार सरकार उनका बकाया भुगतान नहीं करती तो किसान उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जिसमें किसान मिलगेट की तालाबंदी व सचिवालय कूच जैसे बड़े कदम उठाने को मजबूर होंगे।