इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा कुरड़ी मंगलौर के उपभोक्ता कनेक्टिविटी से बेहद परेशान हैं। उपभोक्ता दयाचंद निवासी ग्राम ठसका, बबीता निवासी नगला, प्रद...
इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा कुरड़ी मंगलौर के उपभोक्ता कनेक्टिविटी से बेहद परेशान हैं। उपभोक्ता दयाचंद निवासी ग्राम ठसका, बबीता निवासी नगला, प्रदीप निवासी झबिरण आदि उपभोक्ताओं का कहना है कि जब से यहाँ सर्वर अपलोड किया गया है तब से बैंक शाखा में कनेक्टिविटी के चले जाने की खबर आम हो गई है। कभी कभी पूरा दिन कनेक्टिविटी गायब रहती है तो कभी आधा-आधा घंटे के बाद कनेक्टिविटी जाने का क्रम लगातार चलता रहता है। दयाचंद की माने तो वे आज सुबह 10 बजे रुपए निकलने बैंक आये थे, लेकिन कनेक्टिविटी चले जाने से 12:45 बजे तक भी रुपए नही निकल पाए थे। वास्तव में ही कनेक्टिवटी जाती है या फिर कनेक्टिवटी के बहाने बैंक शाखा कर्मी आराम फरमाते है, यह जांच का विषय है कारण कुछ भी हो बहरहाल कनेक्टिविटी के बारबार जाने से जहां एक ओर उपभोक्ता परेशान है वही बैंक शाखा कर्मी मौज आ रही है। बैंक मैनेजर एस. के. सिंह भी मामले की बाबत कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाए।
फ़ोटो रुपए निकलने के लिए आए उपभोक्ताओं की लगी लाइन में कनेक्टिविटी जाने से बैठकर आराम करता एक व्रद्ध उपभोक्ता।