Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जहर खुरान के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए, ड्राइवर, कंडक्टर व यात्री जनों को मौखिक एवं पंपलेट बांटकर किया गया जागरूक*

 पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आम जनता, यात्रीगण, ड्राइवर, कंडक्टर आदि लोगों को जहर खुरान के प्रति जागरूक क...

 पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आम जनता, यात्रीगण, ड्राइवर, कंडक्टर आदि लोगों को जहर खुरान के प्रति जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश महोदय के द्वारा चौकी प्रभारी बस अड्डा को आदेशित कर जहर खुरान के प्रति जागरूकता अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके अनुपालन में आज चौकी प्रभारी बस अड्डा द्वारा सहायक महाप्रबंधक रोडवेज, ऋषिकेश (ए.आर.एम) व  हमराह कर्मचारी गणों के साथ बस अड्डा ऋषिकेश मे
1- *ड्राइवर कंडक्टर व यात्रीगण को इकट्ठा कर जहर खुरान के प्रति जागरुक किया गया।*


2- *पंपलेट बांटकर, बाहर आने जाने वाली बसों में पंपलेट लगाया गया।*


3- *बस अड्डा, ऋषिकेश के आसपास चाय की दुकानों, प्रतिक्षालयो आदि में उक्त पंपलेट को लगाया गया।*


तथा यात्रियों को जागरूक करते हुए बस अड्डा ऋषिकेश परिसर व बसों में जा- जाकर निम्नलिखित बातों को मौखिक रूप से भी बताया गया।
---------------------------------------
1- *यात्रा के दौरान आपके पास कोई भी जहर खुरानी गिरोह का सदस्य हो सकता है और जहर खुरानी गिरोह से स्वयं सतर्क रहें।*


2- *यदि कोई भी व्यक्ति यात्रा के दौरान आपसे धुलने मिलने की कोशिश कर, आपको खाद्य पदार्थ जैसे बिस्कुट, नमकीन, फल इत्यादि या पेय पदार्थ चाय, कोल्डिंग इत्यादि ग्रहण करने के लिए देता है, तो ग्रहण ना करें।*


3- *अनजान व्यक्ति द्वारा आपको दिए जा रहे हैं खाद्य/पेय पदार्थ में नशीला जहरीला पदार्थ हो सकता है। जिसे खाकर या पीकर आप बेहोश हो सकते हैं, तथा जहर खुरानी के गिरोह द्वारा आपका सामान लूटा जा सकता है, व आपके जान भी जा सकती है। इसलिए सतर्क रहें।*


4- *यात्रा के दौरान अपने कीमती सामान को अपने पास ही रखें।*


5- *यात्रा के दौरान बस में चढ़ते उतरते समय भीड़ भाड़ में जेब कतरों से सावधान रहें।*


6- *बस स्टैंड पर बने प्रतिक्षालयों में टप्पेबाजो से सावधान रहें, तथा अपना सामान अपने पास ही रखें।*


7- *प्रत्येक अजनबी /संदिग्ध व्यक्ति से अनावश्यक बातचीत ना करें। इनके संबंध में कोई जानकारी/शक होने पर तत्काल निकट पुलिस चौकी व चालक, परिचालक को सूचना दें।*
-------------------------------------
ऋषिकेश पुलिस द्वारा समय-समय पर चालक, परिचालक, व यात्रीगण को जहर खुरान/ टप्पे बाजो के प्रति जागरूक किया जाता है।