पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अवैध सिम विक्रेताओं के विरूद्ध व्यापक...
पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अवैध सिम विक्रेताओं के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाते हुए कडी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। इसी क्रम में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि आप अपने थाना क्षेत्र में ऐसे सभी मोबाइल/सिम विक्रेताओं का डाटा अपने थाने में एक रजिस्टर में अभिलेखित करेंगे, साथ ही सभी मोबाइल/सिम विक्रेताओं का सत्यापन करेंगे। यदि किसी ऐसे व्यक्ति का कोई आपराधिक इतिहास है तो उसकी भी एण्ट्री सम्बन्धित रजिस्टर में की जाये। सादे वस्त्रों में अपने थाने के कर्मचारियों को अथवा अपने मुखबिरों के माध्यम से थाना क्षेत्र के सभी मोवाइल/सिम विक्रेताओं के यहां भेजकर तस्दीक करेंगे कि कोई व्यक्ति अवैध तरीके से बिना कागजात के अथवा अन्य किसी के पहचान पत्र पर कोई सिम तो नहीं बेच रहा है। यदि ऐसा पाया जाता है तो तत्काल सम्बन्धित मोबाइल/सिम विक्रेता के विरूद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कडी वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। इस सम्बन्ध में पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा एक अभियान जनपद देहरादून में शुरू किया जा रहा है, जिसमें कृत कार्यवाही की आख्या प्रत्येक दिवस शाम को कार्यालय प्रेषित करने हेतु आदेशित किया गया है। साथ ही समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को भी यह आदेशित किया गया है कि आप अपने क्षेत्र में जन सामान्य से भी इस सम्बन्ध में समन्वय बनाते हुए अपील करें कि यदि आपको किसी भी व्यक्ति से अवैध सिम विक्रय होने की जानकारी मिलती है तो तत्काल् उसकी सूचना पुलिस को उपलब्ध कराये।