उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दो साल के बाद आयोजित फ़ॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा दिनाँक 16 फरवरी 2020 रविवार को हुई जिसमें ओ एम आर शीट ...
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दो साल के बाद आयोजित फ़ॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा दिनाँक 16 फरवरी 2020 रविवार को हुई जिसमें ओ एम आर शीट सोशल मीडिया में वायरल होने से परीक्षा की गोपनीयता भंग होने से परीक्षा देने वाले नवयुवकों के साथ छलावा हुआ है, जिसकी उत्तराखंड क्रान्ति दल घोर निंदा करता है तथा परीक्षा में हुई धांधली व गोपनीयता को भंग करने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग सरकार से करता है। त्रिवेंद्र सरकार के जीरो टॉलरेंस की यह एक और पोल खुली।लगातार सरकार नवयुवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती आ रही है चाहे जे ई भर्ती का सवाल ऊर्जा निगम का हो या अन्य।दल का स्पष्ट मानना है कि इस घटना में आयोग से लेकर सरकार की कार्यप्रणाली पर कही न कही संदेह होता दिखाई दे रहा है।इसलिए इस घटना की जांच करके संलिप्त दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाय।