निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता कार रोड स्थित कन्या इंटर कॉलेज में जिला समाज कल्याण द्वारा विशाल शिविर का आयोजन किया गया शिविर में पहुंचे 200...
निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता कार रोड स्थित कन्या इंटर कॉलेज में जिला समाज कल्याण द्वारा विशाल शिविर का आयोजन किया गया शिविर में पहुंचे 200 विकलांग, विधवा, बृधावस्था के सत्यापन प्रमाण पत्र भरे गये।आयोजित शिविर में लगभग आधा दर्जन से विभागों ने प्रतिभाग किया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा विभाग, राजस्व विभाग, महिला कल्याण विभाग सहित शमील है। यहां पहुंचे लोगों ने कहा कि शिविर लगने से उनकी हल्द्वानी में होने वाली दौड़ भाग खत्म हुई है और यहां लगाए गए शिविर का उन्होंने भरपूर लाभ उठाया है।
इधर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध ने बताया कि समाज कल्याण के अंतर्गत लगाए जाने वाले इस शिविर को स्थानीय लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यहां लगाया गया है इससे पहले हल्द्वानी आदि क्षेत्रों में शिविर लगाया जाता था जिससे गरीब तबके के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए इस तरह के शिविर क्षेत्र में लगाये जा रहे हैं। शिविर में आधा दर्जन से अधिक विभागों ने प्रतिभाग किया है।