Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जिलाधिकारी ने किया विभिन्न विभागों के कार्यालयों के निरक्षण

, जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज कचहरी परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान ...

, जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने आज कचहरी परिसर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संयुक्त कार्यालय, खनन संभाग, नाजिर कार्यालय, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट, शस्त्र कार्यालय, राजस्व अभिलेखागार, प्रोटोकाल, मुख्य राजस्व सहायक, पंचास्थानि चुनावालय, सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ, प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, विशेष भूमि अध्याप्ति, निर्वाचन कार्यालय, सब रजिस्ट्रार कार्यालय, भूलेख एवं सहायक भूलेख के अलावा सूचना एवं आबकारी कार्यालयों में जाकर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कलैक्टेªट कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था की ओर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए स्वच्छता को अपने नैतिक मंच पर उतारनें जिससे कार्यालयों में आने वाले लोगों को भी प्रशासन की स्वच्छता के प्रति की चलाई जा रही मुहीम की भी जानकारी मिल सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खनन सम्बन्धी पत्रावली , नाजिर कार्यालय का रखरखाव, ई-डिस्ट्रिक्ट सेन्टर में फाईलें एवं पर्दे आदि व्यवस्थित करने, संयुक्त कार्यालय में विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ ही शासन एवं जिला स्तर के महत्वपूर्ण पत्रों के पे्रषण में हीलाहवाली न बरतनें, शस्त्र एवं राजस्व रिकार्ड को इन्टरकाम से जोड़े जाने, न्यायालय वादों को आॅनलाईन देख तत्काल कार्यवाही करने, भू-अभिलेखों को क्रमबद्ध करने तथा अग्निशमन एवं विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, मुख्य राजस्व सहायक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान आवागमन क्षेत्र में वाहन पार्किंग पर अंकुश लगाने, सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में पंजीकरण व्यवस्था तत्परता से निपटाने के अलावा सूचना एवं आबकारी कार्यालयों में विशेष साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेे साथ चल रहे अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल को संयुक्त कार्यालय में इण्टरकाॅम व्यवस्था करनेएवं विगत कई वर्षों से संरक्षित शासकीय सामग्री की वीडिंग कराये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सम्पूर्ण कलैक्टेªट परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने की बात कहते हुए सरकारी सेवकों को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी एवं पारदर्शिता के साथ करने की हिदायत दी। 
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी संयुक्त कार्यालय संगीता कन्नौजिया, सहायक नगर मजिस्टेªट मायादत्त जोशी,  मुख्य वैयक्तिक अधिकारी  वीरेन्द्र सिंह, नाजिर सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।