Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जिलाधिकारी ने लगाया जनता दर्शन

प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाला जनता दर्शन कार्यक्रम आज जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स...

प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाला जनता दर्शन कार्यक्रम आज जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी आशीष कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर 23 शिकायतें पंजीकृत की गई जिनमें आरती सुमननगर ने प्लाट में आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, उमेश ने  सेवानिवृत्त सहायक अभियन्ताओं का पैनल बनाने, सुरेन्द्र कुमार ने गांव में बिजली पोल लगाने, कारगीग्रांट के वाशियों ने बंजारावाला में पौराणिक निर्मित सार्वजनिक कुएं की जमीन पर अतिक्रमण करने, सुभाष चन्द्र, अर्चना चैहान ने शस्त्र लाईसेंस देने, छरबा की साजिदा ने पीएमजीएसवाई के तहत् दूसरी किश्त का भुगतान करने, सुंदर सिंह असवाल ने ग्रामसभा द्वारा उपलब्ध स्कूल की भूमि पर अतिक्रमण करने, अंजू एवं पीआरडी संगठन के पदाधिकारियों ने संविदा पर नियुक्ति आदेश निर्गत करने, प्रमोद यादव ने सिक्योरिटी गार्ड पर स्थानान्तरण करने, व्यापार संगठन द्वारा सण्डे बाजार हेतु स्थान दिये जाने, भरत सिंह ने अगस्त से वर्तमान तक का ग्राम प्रहरी का बकाया मानदेय देने, प्रदीप सिंह ने एडीओ चकराता की जांच की पुनः जांच कराने, बिमला देवी द्वारा भूमि पैमाईश करने, दिव्यांगजन दुजई राम ने एमडीडीए की तरफ  से पीएमजीएसवाई के तहत् आवास मिलने की बधाई देने के अलावा तरूण मंगोलीवाल ने भवन के नीचे नीवं खुदाई रूकवाने, राजीव कालोनी शिशु विहार द्वारा छोटी बिन्दाल में अतिक्रमण करने तथा व्यापारी संघ पल्टन बाजार द्वारा पल्टन बाजार में स्मार्ट सिटी के तहत् कराये जा रहे निर्माण कार्यों की जानकारी जनता दर्शन के दौरान दी। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों की समस्याओं को सुना तथा  लोगों को आश्वस्त करते हुए विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा  कि जनसुनवाई एवं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रही समस्याओं के निस्तारण में कोई भी अधिकारी/कार्मिक हीलाहवाली न बरतें समस्याओं के रिव्यू के दौरान समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बरतने अथवा अनावश्यक विलम्ब करने पर सम्बन्धित कार्मिक के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।