Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Breaking News

latest

जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने किया वाईफाई सेवा का शुभारंभ 

राज्य के सबसे बड़े एयरपोर्ट देहरादून हवाई अड्डे पर अब BSNL की वाईफाई सेवा का निशुल्क लाभ उठा कर इन्टरनेट का प्रयोग आसानी से कर सकेंगे। देहरा...

राज्य के सबसे बड़े एयरपोर्ट देहरादून हवाई अड्डे पर अब BSNL की वाईफाई सेवा का निशुल्क लाभ उठा कर इन्टरनेट का प्रयोग आसानी से कर सकेंगे। देहरादून हवाई अड्डे एयर क्नेक्टीविटी मिलने से अब देश के दर्जनों शहरों से जहा देहरादून हवाई अड्डा जुड़ गया है तो वही एयरपोर्ट के हजारो हवाई यात्रियों की परेसानी भी आज से दूर हो गयी है।
देहरादून हवाई अड्डे पर केन्द्रीय दूर संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने BSNL के द्वारा संचालित होने वाली वाई फाई और FTTH सेवा का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मन्त्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा की उत्तराखंड सरकार के सफ़ल 3 साल पूरे होने पर राज्य के एयरपोर्ट को वाई फाई की सुविधा मिली है जो एक महत्वपूर्ण योजना है और देश विदेश के एयर यात्री इस योजना से लाभांतित होंगे।
BSNL के अधिकारी ने बताया की BSNL भारत फाइबर एक फाइबर टू द होम FTTH ब्रॉडबैंड सेवा है जिसमे युजर्स को हाई स्पीड़ ब्रॉडबैंडसेवा और वाई फाई सेवा मुहेया कराई जा रही है जिसमे युजर्स को 100 mbps तक की स्पीड़ मे इंटर नेट की सुविधा मिलेगी