काग्रेस कामेठी के नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता त्रस्त है चारों तरफ बेरोजगारी चरम पर है। यहां आपने कार्यालय ...
काग्रेस कामेठी के नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता त्रस्त है चारों तरफ बेरोजगारी चरम पर है।
यहां आपने कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से वोलते हुये नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह ने कहा कि आगमी 26 फरवरी को डबल इजनं वाली भाजपा सरकार के विकास कार्यों एवं सरकार को ढूंढने के लिए काग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा एक विशाल लालटेन जलकर प्रदर्शन किया जायेगा। जिसका नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश करेगी।
इस दोरान सरदार गुरदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार में विकास पुरी तरह से ठप हो गया है लोगों की महंगाई से कमर टूट गई है उन्होंने इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी आगमी 26 फरवरी को विशाल धरना प्रदर्शन करने जा रही है उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।