भाजपा ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन की घोषणा को राजनीतिक शिगूफ़ा बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की अपनी पार्टी में चल ...
भाजपा ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन की घोषणा को राजनीतिक शिगूफ़ा बताते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं की अपनी पार्टी में चल रही लड़ाई से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश मात्र है ।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ आंदोलन की घोषणा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि वर्तमान में कांग्रेस गहरे संकट में है और पार्टी की अंदरूनी लड़ाई खुलकर सामने आ गई है । कांग्रेस के कुछ नेता आंदोलन की बात कर रहे है तो कोई यात्रा निकालने के बयान देते हैं और उत्तराखंड कांग्रेस के एक राष्ट्रीय नेता कहते हैं कि वे प्रदेश कांग्रेस से निलम्बित हैं और इसलिए असम जा रहे हैं।
डॉ भसीन ने कहा कि कांग्रेस महंगाई की जो बात कर रही है तो आज हर ज़रूरी वस्तु उपलब्ध होने के साथ उचित दाम पर उपलब्ध है।अंतरराष्ट्रीय कारणों से रसोई गैस कुछ महँगी हुई है पर कांग्रेस के समय 900 रु से अधिक हो गए दामों से कम हैं। फिर भी सरकार अंतर राष्ट्रीय स्तर पर कोशिश कर रही है जिससे रसोई गैस के दाम कम हो सकें। प्राकृतिक कारणों से महँगा हुआ प्याज़ अब लगभग सामान्य हालात पर आ गया है । आज किसी चीज की न कमी है और न काला बाजारी है । लेकिन कांग्रेस का समय कालाबाज़ारी का था । रोज़गार के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है व स्वरोज़गार के साथ विभिन्न विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है।