धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी के सचिव पद से इस्तीफा देने के मामले पर अब कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष भी समर्थन जता रहे है। कांग्रेस ...
धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी के सचिव पद से इस्तीफा देने के मामले पर अब कांग्रेस के उप नेता प्रतिपक्ष भी समर्थन जता रहे है। कांग्रेस पार्टी की प्रदेश कार्यकारणी की सूची में हरीश धामी का नाम न होने के कारण उन्होंने सचिव पद से इस्तीफा दिया था जिसको लेकर अब कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष करन मेहरा भी हरीश धामी का समर्थन किया। इस बात पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कोई किसी के समर्थन में नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि हरीश धामी ने पीड़ा ज़ाहिर की है जिसके लिए करन मेहरा ने भी इसे उचित बताया है। वही दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. देवेंद्र भसीन ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कस्ते हुए कहा कि हरीश धामी का कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाने से ये साफ़ दिखाता है कि कांग्रेस पार्टी के अंदर गहरी टूटन है और ये पार्टी पूरी तरह से बिखर चुकी है