हरिद्वार में दो दिन पहले यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठी फटकारना और प्रदर्शकारियों को हिरासत में लेने पर कांग्रेस नेताओ ...
हरिद्वार में दो दिन पहले यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठी फटकारना और प्रदर्शकारियों को हिरासत में लेने पर कांग्रेस नेताओ ने कड़ी आपत्ति जताई है। यूथ कांग्रेस के समर्थन में उतरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही को गलत ठहराया और आरोप लगाया कि पुलिस ने मंत्री मदन कौशिक के दवाब में ये कार्रवाई की। प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक अमरीश कुमार, मेयर अनीता शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री संजय पालीवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल रहे। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि यूथ कांग्रेस के धरने में प्रशासन को सूचना पहले ही दे दी गई थी, जबकि धारा 144 लागू में ही परमिशन की जरूरत होती है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत कार्यक्रम भी बिना परमिशन के किया गया था।